ताज़ा समाचार

रात 2 बजे लाइट काटकर इमरान खान की बहनों संग पाकिस्तान पुलिस का टॉर्चर, 9 डिग्री में ये क्या किया?

<p style="text-align: justify;">पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को फील्ड मार्शल आसिम मुनीर का विरोध करना कितना महंगा पड़ रहा है, इसका एक और उदाहरण रावलपिंडी की आडियाला जेल से देखने को मिला. पहले इमरान ख़ान की बहनों को अपने भाई से साप्ताहिक मुलाक़ात नहीं करने दी गई, उसके बाद जेल के गेट से 50 मीटर दूर बैरिकेड के पास 11 घंटे तक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठीं तीनो बहनों और समर्थकों को हटाने के लिए कड़ाके की ठंड में रावलपिंडी पुलिस ने आधी रात बिजली काटकर वाटर कैनन का प्रयोग किया. पुलिस की इस बर्बरता में पीटीआई के कुछ कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इस्लामाबाद हाईकोर्ट के आदेश के तहत इमरान खान हर हफ्ते के मंगलवार को अपने परिवार के सदस्यो से मिल सकते हैं और इसी कड़ी में इमरान ख़ान की बहनें नौरीन खानम नियाज़ी, अलीमा ख़ानम नियाज़ी और डॉ उज्मा ख़ानम इमरान ख़ान से मिलने मंगलवार दोपहर साढ़े 3 बजे अदियाला जेल आई थीं, लेकिन तीनों को रावलपिंडी के गोरखपुर चौक पर बैरिकेड के पास ही रोक दिया गया. बैरिकेड के उसपार सैकड़ों की संख्या में रावलपिंडी पुलिस के जवान खड़े हुए थे और अडियाला जेल के बाहर की सड़क और जाने के पूरे रास्ते।

सूचना: यह सारांश स्वचालित रूप से उत्पन्न किया गया है। सभी अधिकार मूल प्रकाशक के पास सुरक्षित हैं। मूल स्रोत पर जाएं।

फेयर यूज़ | NQ Hindi Shorts


Discover more from Newz Quest

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By

Translate »

Discover more from Newz Quest

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading