‘भारत के हमले से हमें अल्लाह ने बचाया…’, ऑपरेशन सिंदूर पर लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर हाफिज रऊफ का कबूलनामा


एनशॉर्ट्स
'भारत के हमले से हमें अल्लाह ने बचाया…', ऑपरेशन सिंदूर पर लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर हाफिज रऊफ का कबूलनामा
ऑपरेशन सिंदूर की दहशत आजतक पाकिस्तान और वहां अपना ठिकाना जमाए आतंकी संगठनों में नजर आता है. इसी ऑपरेशन को लेकर लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर हाफिज अब्दुल रऊफ ने एक सार्वजनिक बयान दिया है. उन्होंने एक सभा में अपने भाषण के दौरान माना कि ऑपरेशन सिंदूर एक बड़ा ऑपरेशन था. पूरे कॉम्पलेक्स को मलबे में तब्दील कर दिया गया था. 'हमें अल्लाह ने बचाया, अल्लाह ने हमारी मदद की'15 जनवरी को मरकज-ए-तैयबा कॉम्पलेक्स में नए ट्रेनड आतंकवादियों के लिए एक पासिंग आउट समारोह का आयोजन किया. इसमें रऊफ के अलावा हाफिज सईद के बेटे हाफिज तलहा सईद और लश्कर के उप प्रमुख सैफुल्लाह कसूरी और अन्य कमांडर शामिल हुए. रऊफ ने इसी दौरान भाषण में कहा, 'भारतीय हमले से हमें अल्लाह ने बचाया. अल्लाह ने हमारी मदद की. उसने कबूला कि पाकिस्तान के पास आखिरी समय तक खुफिया जानकारी थी. LeT के हेडक्वार्टर को कर दिया था भारतीय सेना ने तबाहआतंकी संगठन
तकनीकी रूप से संवर्धित सामग्री, सार्वजनिक हित में उचित उपयोग के तहत प्रस्तुत।
About The Author
Discover more from Newz Quest
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
