आज यहां का हर वोटर 4 वोट क्यों डाल रहा? जबकि मुंबई में सिर्फ एक वोट… जानिए इस मॉडल को


एनशॉर्ट्स
आज यहां का हर वोटर 4 वोट क्यों डाल रहा? जबकि मुंबई में सिर्फ एक वोट… जानिए इस मॉडल को
महाराष्ट्र के नगर महापालिका चुनाव की वोटिंग चल रही है. इस बार वोटिंग पैटर्न में बड़ा बदलाव किया गया है. मुंबई के बीएमसी को छोड़कर महाराष्ट्र की बाकी 28 महानगरपालिकाओं में एक मतदाता चार वोट दे रहे हैं. बहु-सदस्यीय प्रणाली (Multi Member Ward System) के तहत एक वार्ड से चार पार्षद (नगरसेवक) चुने जाएंगे.
तकनीकी रूप से संवर्धित सामग्री, सार्वजनिक हित में उचित उपयोग के तहत प्रस्तुत।
About The Author
Discover more from Newz Quest
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
