One Two Cha Cha Chaa Review: Ashutosh Rana ने चाचा के किरदार में जान डाल दी


एनशॉर्ट्स
One Two Cha Cha Chaa Review: Ashutosh Rana ने चाचा के किरदार में जान डाल दी
अगर आप फिल्में सिर्फ और सिर्फ entertainment के लिए देखते हैं, तो मैं आपको एक फिल्म बता रहा हूं One Two Chachaभाई, मुझे खुद उम्मीद नहीं थी कि ये फिल्म इतनी अच्छी निकलेगी, Trailer मुझे interesting लगा था फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के बारे में है जिसे bipolar disorder है, यानी एक mental illness, अपने भतीजे की शादी में वो हंगामा खड़ा कर देता है कि पहले मेरी शादी करवाओ, इसके बाद परिवार वाले उसे कुछ किलोमीटर दूर एक hospital में admit कराने निकलते हैं और रास्ते में शुरू होती है पूरी भसड़ अब बात करते हैं सबसे मजबूत पहलू की Ashutosh Rana भाई, उन्होंने चाचा के किरदार में जान डाल दी है, ऐसा हो ही नहीं सकता कि आप उनके fan ना बनें बाकी actors भी शानदार हैं, Gullak वाले Harsh Mayar की comic timing जबरदस्त है, Anant Vijay Joshi ने कमाल का काम किया है, Abhimanyu Singh
तकनीकी रूप से संवर्धित सामग्री, सार्वजनिक हित में उचित उपयोग के तहत प्रस्तुत।
About The Author
Discover more from Newz Quest
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
