Maa Katyayani Ki Aarti in Hindi: मां कात्यायनी की आरती, जिसे गाते ही दूर होंगे सारे कष्ट, पूरी होंगी कामनाएं
Maa Katyayani Ki Aarti Hindi Lyrics: सनातन परंपरा में देवी-देवताओं की पूजा के अंत में आरती करने का विधान है. मान्यता है कि आरती करने के बाद ही कोई पूजा पूर्ण होती है. यदि आप भी चाहते हैं कि नवरात्रि के छठे दिन की पूजा सफल हो और आप पर मां कात्यायनी का आशीर्वाद बरसे तो आपको पूरे श्रद्धा भाव से इस आरती को जरूर गाना चाहिए.
Technically enhanced content presented under fair use in public-interest journalism.
Discover more from Newz Quest
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
