H1-B वीजा आवेदकों का इंतजार बढ़ा, अपॉइंटमेंट डेट पर गए तो एंट्री बैन, सोशल मीडिया अकाउंट्स चेक होंगे, नए आदेश में क्या?
<p style="text-align: justify;">भारत में अमेरिकी दूतावास ने वीजा आवेदकों के लिए एक बड़ी सलाह जारी की है. दूतावास ने कहा है कि अगर आवेदकों को रीशेड्यूल की सूचना मिल चुकी है, तो वह अपने इंटरव्यू की तारीखों पर वाणिज्य दूतावास में न आएं. दूतावास ने चेतावनी दी है कि जो आवेदक अपडेटेड अपॉइंटमेंट को अनदेखा करके पुरानी तारीख पर पहुंचेंगे, उन्हें एंट्री नहीं दी जाएगी. अमेरिकी दूतावास ने बताया कि अब सीधे मार्च 2026 तक तारीख पोस्टपोन्ड कर दी है. यानी 3-4 महीने का इंतजार और बढ़ गया है.</p> <p style="text-align: justify;">दूतावास ने X पर लिखा, 'अगर आपको ई-मेल हासिल हुआ है कि आपका वीजा अपॉइंटमेंट रीशेड्यूल कर दिया गया है, तो मिशन इंडिया आपको आपकी नई अपॉइंटमेंट डेट पर मदद करने के लिए तैयार हैं. अपनी पहले से अपॉइंटमेंट डेट पर पहुंचने पर आपको दूतावास या वाणिज्य दूतावास में एंट्री नहीं मिलेगी.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आवेदकों का सोशल मीडिया अकाउंट चेक होगा</strong><br />अमेरिका ने नया नियम लागू किया है कि अब हर H-1B और H-4 वीजा लेने वाले व्यक्ति के फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, लिंक्डइन और स्नैपचैट समेत सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स पूरी तरह से चेक किए जाएंगे. 15 दिसंबर 2025 से ये जांच शुरू हो रही है. इसके लिए अमेरिकी।
Leave a Reply