News
'Indigo के सताये जाकिर खान इंदौर वाले…', एयरपोर्ट पर फंसीं स्मृति ईरानी, कॉमेडियन के साथ शेयर की फोटो
देशभर में इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसमें कई ऐसे नाम भी हैं, जो सेलेब्स हैं. ऐसा ही एक पोस्ट स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर किया है, जिसमें उनके साथ कॉमेडियन जाकिर खान भी नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से चल रहा फ्लाइट कैंसिल का आलम रविवार को भी थमा नहीं है. स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पोस्ट करके इंडिगो फ्लाइट को लेकर अपना अनुभव शेयर किया है. उन्होंने कॉमेडियन जाकिर खाने के साथ फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'जब कॉमेडी और ट्रेजेडी टकराते हैं, इंडिगो के सताये हुए जाकिर खान इंदौर वाले. ' View this post on Instagram A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) कई सेलेब्स को करना पड़ा परेशानी का सामना दरअसल, कई सेलेब्स हैं जिन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा है. जाकिर खान और स्मृति ईरानी इसमें पहले नहीं है. इससे पहले बॉलीवुड से लेकर टीवी के कई बड़े सेलेब्स अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. इनमें सोनू सूद, जय भानुशाली, अली गोनी, एक्ट्रेस निया शर्मा, तेलुगु अभिनेता विजया कृष्णा नरेश जैसे नामी लोग शामिल हैं. देरी से उड़ान निराशाजनक इधर पूरे मसले पर सोनू सूद का रिएक्शन सोशल मीडिया पर देखने को मिला है. एक्टर ने कहा है कि उड़ान में देरी निराशाजनक है. उन लोगों को याद रखें, जो इसे सुधारने की कोशिश कर रहे हैं. DGCA ने भेजा इंडिगो को नोटिस
यह सामग्री स्वचालित रूप से जोड़ी गई है।