'साहब, मैं तो कचौड़ी बेच परिवार पालता हूं…' 1500 करोड़ ठगने वाले सोनी की चाल
1500 करोड़ की ठगी के आरोपी रविंद्र नाथ सोनी ने SIT पूछताछ में खुद को दुबई में कचौड़ी बेचकर गुजारा करने वाला बताया, लेकिन जांच में उसकी 16 फर्जी कंपनियों, विदेशी निवेश और हाई-प्रोफाइल नेटवर्क का खुलासा हुआ. अब तक 700 से अधिक पीड़ित सामने आ चुके हैं. कानपुर पुलिस ने मामले की गहराई से जांच के लिए पहले ही SIT गठित कर दी है. जिसमें अब जांच तेज कर दी है.।
Discover more from Newz Quest
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
