हुमायूं कबीर ने वापस लिया उम्मीदवार का नाम तो निशा चटर्जी बोलीं- '...क्योंकि मैं हिंदू हूं...'
एनशॉर्ट्स
हुमायूं कबीर ने वापस लिया उम्मीदवार का नाम तो निशा चटर्जी बोलीं- '…क्योंकि मैं हिंदू हूं…'
तृणमूल कांग्रेस (TMC) से निलंबित विधायक और जनता उन्नयन पार्टी (JUP) के संस्थापक हुमायूं कबीर के एक फैसले से उन पर भेदभाव के आरोप लग रहे हैं. दरअसल उन्होंने मंगलवार (23 दिसंबर) को बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर दक्षिण कोलकाता के बालीगंज से घोषित उम्मीदवार निशा चटर्जी को हटा दिया है.  हुमायूं कबीर का तर्क है कि निशा चटर्जी की सोशल मीडिया पर मौजूद तस्वीरें और वीडियो उनकी पार्टी की छवि के मुताबिक नहीं हैं और इससे जनता के बीच गलत संदेश जा सकता है. बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद बनाने के फैसले के कारण हुमायूं कबीर को TMC से सस्पेंड कर दिया गया है. इसके बाद उन्होंने सोमवार को जनता उन्नयन पार्टी (JUP) का गठन किया और 8 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम भी घोषित किए.  हुमायूं कबीर ने अपनी सफाई में क्या कहानिशा चटर्जी का नाम वापस लिए जाने को लेकर

तकनीकी रूप से संवर्धित सामग्री, सार्वजनिक हित में उचित उपयोग के तहत प्रस्तुत।


Discover more from Newz Quest

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By Parashar

Meet Parashar, a distinguished author at Newzquest.in known for his analytical depth and journalistic integrity. Parashar’s writing combines exhaustive research and a keen eye for detail to uncover diverse perspectives on the latest news. His accessible style engages readers and challenges conventional narratives, while his expertise enriches coverage of complex issues. The result is thought-provoking, well-rounded reporting that empowers Newzquest’s audience to make informed decisions and see the story beneath the headlines.

Translate »

Discover more from Newz Quest

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading