‘समय करीब आ चुका है…’, ईरान में बवाल के बीच क्या बोले क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी, ट्रंप को थैंक्यू क्यों कहा


एनशॉर्ट्स
'समय करीब आ चुका है…', ईरान में बवाल के बीच क्या बोले क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी, ट्रंप को थैंक्यू क्यों कहा
ईरान में बढ़ती महंगाई और करेंसी में गिरावट को लेकर सरकार विरोधी आंदोलन तेज होते जा रहे हैं. विरोध प्रदर्शन ईरान के 50 बड़े शहरों तक पहुंच गए हैं. लगभग 2 हफ्ते से ईरान में हो रहे प्रदर्शन दिनों दिन हिंसक होते जा रहे हैं. मानवाधिकार समूहों के मुताबिक इन प्रदर्शन के दौरान 40 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. ईरान के पूर्व शाह मोहम्मद रेजा पहलवी के बेटे और निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी ने इस बीच बड़ा राजनीतिक संकेत दिया है. अमेरिका में निर्वासित जीवन जी रहे पहलवी ने साफ किया है कि वो ईरान लौटकर तानाशाही से मुक्ति की राष्ट्रीय प्रक्रिया का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने मौजूदा हालात को देखते हुए कहा कि समय करीब आ चुका है. Millions of Iranians demanded their freedom tonight. In response, the regime in Iran has cut all lines of communication. It has shut down
तकनीकी रूप से संवर्धित सामग्री, सार्वजनिक हित में उचित उपयोग के तहत प्रस्तुत।
About The Author
Discover more from Newz Quest
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
