व्हाइट वेडिंग के बाद नुपुर सेनन ने स्टेबिन बेन संग हिंदू रीति-रिवाज से की शादी, बारात में जमकर किया डांस

auayaaaay-auayaaaa-aay-aa
व्हाइट वेडिंग के बाद नुपुर सेनन ने स्टेबिन बेन संग हिंदू रीति-रिवाज से की शादी, बारात में जमकर किया डांस
एनशॉर्ट्स
व्हाइट वेडिंग के बाद नुपुर सेनन ने स्टेबिन बेन संग हिंदू रीति-रिवाज से की शादी, बारात में जमकर किया डांस
एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन 11 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए. कपल ने दो रीति-रिवाज से शादी की. पहले उन्होंने क्रिश्चियन वेडिंग की. व्हाइट वेडिंग की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. फोटोज में दोनों एक-दूसरे को लिप किस करते हुए नजर आए. नुपुर-स्टेबिन की शादी इसके बाद उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. हिंदू रीति-रिवाज से शादी के फोटोज और वीडियोज वायरल हैं. नुपुर और स्टेबिन ने उदयपुर में शादी की. इस शादी के लिए नुपुर ने रेड लहंगा पहना. वहीं स्टेबिन व्हाइट शेरवानी कैरी की. स्टेबिन ने अपनी बारात में भी जमकर डांस किया. सोशल मीडिया पर उनकी शादी के वीडियो चर्चा में बने हैं. नुपुर और स्टेबिन को एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए देखा गया. पति-पत्नी बनने के बाद दोनों बहुत खुश थे.           View this post on Instagram        

तकनीकी रूप से संवर्धित सामग्री, सार्वजनिक हित में उचित उपयोग के तहत प्रस्तुत।

About The Author


Discover more from Newz Quest

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Translate »

Discover more from Newz Quest

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading