चीन का दलाल बना पाकिस्तान, सऊदी के बाद अब इराक को दिया JF-17 फाइटर जेट का ऑफर, शहबाज-मुनीर पर भड़ास निकालेंगे ट्रंप?


एनशॉर्ट्स
चीन का दलाल बना पाकिस्तान, सऊदी के बाद अब इराक को दिया JF-17 फाइटर जेट का ऑफर, शहबाज-मुनीर पर भड़ास निकालेंगे ट्रंप?
पाकिस्तान दो नाव में सवार होकर दुनिया को अपनी ताकत दिखाना चाहता है. वह कभी चीन के पाले में नजर आता है तो कभी अमेरिका का साथी बन जाता है. वह पूरी तरह से चीन के हथियारों का मार्केटिंग डीलर देश बनता जा रहा है. पाकिस्तान ने इराक को चीन के हथियार बेचने का ऑफर दिया है. पाकिस्तान ने अपनी तरफ से बताया कि इराक ने उसके JF-17 थंडर लड़ाकू विमान और सुपर मुश्शाक ट्रेनर विमान खरीदने में रुचि दिखाई है. पाकिस्तान के वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्दीकी ने इराक के वायुसेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पायलट मोहनद गालिब मोहम्मद रादी अल-असादी से मुलाकात की है. उन्हें एयरफोर्स हेडक्वाटर में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया है. पाकिस्तान की सेना की तरफ से जानकारी दी गई है. उनके मीडिया सेल ने बताया कि द्विपक्षीय सैन्य सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई है. इनमें एक साथ ट्रेनिंग, क्षमता निर्माण और ऑपरेशन सहयोग
तकनीकी रूप से संवर्धित सामग्री, सार्वजनिक हित में उचित उपयोग के तहत प्रस्तुत।
About The Author
Discover more from Newz Quest
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
