‘कोई हराम का पैसा दे तो ले लो और…’, लातूर में चुनावी रैली में बोले AIMIM चीफ ओवैसी, कहा- ट्रंप पर बोलने से डरते हैं पीएम मोदी

एनशॉर्ट्स
'कोई हराम का पैसा दे तो ले लो और…', लातूर में चुनावी रैली में बोले AIMIM चीफ ओवैसी, कहा- ट्रंप पर बोलने से डरते हैं पीएम मोदी
महाराष्ट्र के लातूर में नगर निगम चुनाव को लेकर एक रैली को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पैसे बांटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर मतदाताओं को लगता है कि चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों की ओर से बांटा जा रहा पैसा अनैतिक है तो वे इसे स्वीकार कर शौचालय निर्माण पर खर्च कर सकते हैं. हराम का पैसा लेकर शौचालय बना लो: ओवैसी ओवैसी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर उसकी विदेश नीति को लेकर निशाना साधा. उन्होंने वक्फ (संशोधन) अधिनियम की भी आलोचना की. ओवैसी ने कहा, ‘एआईएमआईएम के चुनाव मैदान में उतरने के साथ ही प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों ने मतदाताओं के बीच नकद राशि बांटना शुरू कर दिया. अगर हमने उम्मीदवार नहीं उतारे होते तो पैसा नहीं बांटा जाता. पैसा ले लीजिए और अगर आपको लगता है कि यह अनैतिक और हराम (अवैध) है तो इसका इस्तेमाल शौचालय बनाने में
तकनीकी रूप से संवर्धित सामग्री, सार्वजनिक हित में उचित उपयोग के तहत प्रस्तुत।
About The Author
Discover more from Newz Quest
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
