एक बार अपमानित होने बाद भी नहीं सुधरा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, आईसीसी के पास दूसरी बार पहुंचा


एनशॉर्ट्स
एक बार अपमानित होने बाद भी नहीं सुधरा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, आईसीसी के पास दूसरी बार पहुंचा
BCB Sent Letter To ICC For The Second Time: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को भारत नहीं भेजना चाहता. इसके लिए बीसीबी ने आईसीसी को दोबारा ईमेल किया है. इससे पहले बोर्ड की तरफ से खिलाड़ियों की सुरक्षा का जिक्र करते हुए ईमेल किया गया था. जिसे आईसीसी ने रिजेक्ट कर दिया था. उस जवाब में, आईसीसी ने साफ कर दिया था कि उसे सुरक्षा को लेकर कोई दिक्कत नहीं दिख रही है. अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को दूसरी बार औपचारिक पत्र भेजा है. बीसीबी ने आईसीसी को दूसरी बार पत्र लिखा रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरल के बीच हुई चर्चाओं के बाद आईसीसी को एक नया पत्र भेजा गया है. इस मुद्दे पर आसिफ नजरल ने कड़ा रुख अपनाया हैं. बोर्ड से जुड़े एक सूत्र
तकनीकी रूप से संवर्धित सामग्री, सार्वजनिक हित में उचित उपयोग के तहत प्रस्तुत।
About The Author
Discover more from Newz Quest
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
