‘आप मेरे मुंह में शब्द मत डालें’, ममता बनर्जी के लिए सिब्बल ने दी ऐसी दलील, SC को आया गुस्सा, लगाई फटकार


एनशॉर्ट्स
'आप मेरे मुंह में शब्द मत डालें', ममता बनर्जी के लिए सिब्बल ने दी ऐसी दलील, SC को आया गुस्सा, लगाई फटकार
पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म I-PAC के ऑफिस और उसके को-फाउंडर प्रतीक जैन के घर पर रेड मामले में गुरुवार (15 जनवरी, 2026) को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के जज ने सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल को फटकार लगा दी. कपिल सिब्बल पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का पक्ष रखने के लिए कोर्ट में पेश हुए थे. कोर्ट ने उनसे कहा कि वह जज के मुंह में शब्द न डालें, उन्हें न बताएं कि उन्हें क्या मानना है और क्या नहीं. बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट प्रवर्तन निदेशालय (ED) की याचिका पर सुनवाई कर रहा है, जिसमें रेड के दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और पुलिस अफसरों के बीच में दखल देने को लेकर सीबीआई जांच की मांग की गई है. बुधवार को कलकत्ता हाईकोर्ट में तृणमूल कांग्रस की याचिका खारिज कर दी गई थी, जिसमें मांग की गई थी कि पार्टी का पॉलिटिकल डेटा गोपनीय रखा
तकनीकी रूप से संवर्धित सामग्री, सार्वजनिक हित में उचित उपयोग के तहत प्रस्तुत।
About The Author
Discover more from Newz Quest
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
